नए कार्यालय में भाजपा की प्रेस वार्ता , जनता तक पहुंचा रहे केंद्र की योजनाओं की जानकारी
केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर शहर भाजपा द्वारा पखवाड़े के रूप में 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन को लेकर आज भाजपा कार्यालय में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
Bikaner city: केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर शहर भाजपा द्वारा पखवाड़े के रूप में 15 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी आयोजन को लेकर आज भाजपा कार्यालय में शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 15 दिनों तक केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ भी संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार में 8 साल में सेवा सुशासन और गरीबी कल्याण का कार्यकाल पूरा हुआ है. जिसको लेकर पार्टी गरीब कल्याण को लेकर कमजोर वर्गों की सेवा में अनेक कार्यक्रम पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज प्राथमिकता से की जा रही है.
इन 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी के माध्यम से गरीब कल्याण के कार्य किए गए अभूतपूर्व कार्य सबका साथ सबका विकास के विषय को लेकर हर तबके को राहत देने की का काम किया है. वहीं जन धन योजना के माध्यम से गरीब कल्याण अंतर्गत गरीबों के खाते में राशि प्रदान की गई. साथ ही उन्होंने गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला के माध्यम से गैस सिलेंडर निशुल्क देने का कार्य किया है. किसानों की दृष्टि से देखे तो किसानों का मान सम्मान किया. ऐसे लगभग 12 करोड़ किसान देशभर में आगे बढ़ाने का काम किया.
Reporter- Rounak vyas