खाजूवाला में वन माफिया पर BSF की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
बीएसएफ ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियां पकड़कर वन विभाग को सूचना दी और ट्रैक्टर रेहड़े सहित चार आरोपियों को वन विभाग 61 हेड रेंज के सुपुर्द कर दिया.
Khajuwala: सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही हरी लकड़ियों की कटाई और परिवहन पर बीएसएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लकड़ियां जब्त की गई.
सीमावर्ती क्षेत्र में हरे पेड़ों को काटकर अवैध रूप से परिवहन करने में वन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में हरे पेड़ों को काटकर परिवहन करते देर रात को गश्त के दौरान बीएसएफ ने 40 क्विंटल के करीब हरी लकड़ियों के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़े - बीकानेर पुलिस ने लौटाई “फिर से खुशी”,जब मालिकों को लौटाए 35 लाख रुपये के मोबाइल
बीएसएफ ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियां पकड़कर वन विभाग को सूचना दी और ट्रैक्टर रेहड़े सहित चार आरोपियों को वन विभाग 61 हेड रेंज के सुपुर्द कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, खाजूवाला में इन दिनों हरे पेड़ों को काटकर अवैध रूप से परिवहन करने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में देर रात को बीएसएफ के द्वारा गस्त की जा रही थी गश्त के दौरान ही के 17KYD के पास ये ट्रेक्टर मिला, जिससे BSF के अधिकारियों ने परिवहन के कागजात मांगे. कागजात नहीं मिलने पर ट्रैक्टर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खाजूवाला के 25KYD इसके आसपास से पेड़ काटकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसमें लक्ष्मण राम पुत्र चेतनराम निवासी 4kyd, संदीप पुत्र गुरुदयाल, अमनदीप पुत्र पुर्णसिंह निवासी 3 वार्ड 14DOL, मदनलाल पुत्र रामचन्द्र निवासी 13 DOL को वन विभाग की 61 हेड रेंज के द्वारा वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये पूरी कार्रवाई खाजूवाला के 17KYD के पास देर रात को की गई.
Reporter- Tribhuwan Ranga
बीकानेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.