Bikaner : राज्यसभा चुनाव को लेकर बाड़ेबंदी के चलते उदयपुर में मौजूद कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को सौंपू गैंग के नाम से धमकी मिल रही है.  मंत्री के मुताबिक उनसे 70 लाख रुपये की डिमांड की गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट मंत्री को ये धमकी उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान और परिवार को लेकर दी जा रही है. जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है. मंत्री गोविंद राम मेघवाल  ने कहां कि पुलिस अपना काम कर रही है, मैं और मेरा परिवार किसी भी धमकी से नहीं डरता.


बीकानेर के खाजूवाला से विधायक और प्रदेश सरकार में प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को धमकी मिलने का मामला एसओजी के पास पहुंचने की खबर है. बताया जा रहा है की कैबिनेट मंत्री को कॉल मलेशियाई नंबर से आया है.


धमकी देने वाले गैंग ने व्हाट्सअप नंबर चैट और परिवार की फोटो के जरिए डराने की कोशिश की है. यहीं नहीं मंत्री को धमकी देते हुए कहा गया है कि आपके पास सुरक्षा है लेकिन आपके बच्चों के पास सुरक्षा नहीं है. 


रिपोर्टर- रौनक व्यास


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें