Camel Bites Off Owner`s Head in Bikaner: बीकानेर में ऊंट ने मालिक का सिर काटा, गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल
Camel Bites Off Owner`s Head in Bikaner: बीकानेर के पंचू में सनकी ऊंट के माथे पर इतनी सनक चढ़ी की उसने अपने मालिक का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने गुस्से में ऊंट को एक पेड़ से बांध दिया और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
Camel Bites Off Owner's Head in Bikaner: बीकानेर के पंचू में सोमवार की शाम एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सनकी ऊंट के माथे पर इतनी सनक चढ़ी की उसने अपने मालिक का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने गुस्से में ऊंट को एक पेड़ से बांध दिया और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पंचू थाने के एसएचओ मनोज यादव ने कहा कि ऊंट गांव के पास एक चौकी से बंधा हुआ था. एसएचओ यादव ने कहा कि ऊंट को पास से गुजरते देख मालिक को पहले देखा फिर ऊंट ऐसा भड़का की उलने अपना आपा खो दिया और मालिक की गर्दन से पकड़कर पहले हवा में उछाला और फिर करीब 10 फीट दूर उठाकर पटक दिया.
सनकी ऊंट ने मालिक की गर्दन से पकड़कर 10 फीट दूर फेंका
बताया जा रहा है कि रस्सी से मुक्त होने के बाद वह पागल हो गया. जब उसके मालिक, एक सोहनराम नायक, उसे शांत करने के लिए उसके पास गया और उसे वापस उसके खंभे से जैसे बांधना चाहा. ऊंट हिसंक हो गया उसने मालिक को गर्दन पकड़ कर उठा लिया और उसे उछाल कर जमीन पर दिया. इसके बाद उसने उसका सिर चबा लिया, घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा हिसंक हुए ऊंट को पीट-पीटकर मार डाला. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- स्कूल के बाहर घूमने पर डांटा तो 2 छात्रों ने हिंदी साहित्य के टीचर को डंडों से पीटा
मृतक के बुआ के लड़के नेमाराम नायक ने बताया- सोहनराम ने 20 दिन पहले ही यह ऊंट खरीदा था. इस कारण उसे ऊंट के स्वभाव की पहचान नहीं थी. ऊंट स्वभाव से हिंसक था. सोहनराम ऊंटगाड़ी चलाकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था. सोहनराम के 5 बेटे और 2 बेटियां है. सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है.