Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में पति पत्नी के रिश्ते से लेकर दोस्त और दुश्मन की पहचान पर कई बातें कही है. आचार्य चाणक्य ने ऐसी ही कुछ बातें उन लोगों के लिए लिखी है जो ये पहचान नहीं पाते है कि कौन उनका दोस्त है और कौन दुश्मन ?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में बहुत कुछ लिखा है. चाणक्य नीति में लिखी गई हर एक नीति मनुष्य को जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित करती हैं. यही वजह है कि लोग आज भी चाणक्य नीति में लिखी गई बातों को अपने जीवन में जरूर अपनाते हैं. चाणक्य ने चाणक्य नीति में मित्र और शत्रु के बारे में भी विस्तार से लिखा है. चाणक्य नीति में लिखा है कि हर मनुष्य को अपने साथ रहने वाले व्यक्ति के बारे में हर एक बात पता होनी चाहिए ताकि भविष्य में उस ब्यक्ति की वजह से कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. तो चलिए जानते हैं ऐसे व्यक्ति के बारे में.


श्लोक 
परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।


चाणक्य नीति के अनुसार, उन लोगों से बचकर रहे जो आपके मुंह पर मीठी बातें करते हैं. लेकिन मौका मिलते ही आपकी पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते है. ऐसा करने वाले व्यक्ति उस विष के घड़े के समान होता है जिसकी उपरी सतह दूध से भरी नजर आती है और अंदर होता है विष.


दरअसल, चाणक्य ने अपने श्लोक के जरिए बताया है कि इंसान को कभी भी उन लोगों से मित्रता या संबंध नहीं रखनी चाहिए जो आपके सामने तो बहुत ही अच्छे बनते हैं. लेकिन पीठ पीछे आपकी ही दूसरों से बुराई करने से बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं. ये लोग आपको कब किसी भी साजिश में फंसा दें कुछ कहा नहीं जा सकता है. ये लोग मौका मिलते ही आपको बर्बाद कर सकते हैं. आपकी हर योजनाओं में पानी फेर सकते हैं. इसलिए ऐसे व्यक्तियों से आपको सतर्क रहना चाहिए.


इसीलिए चाणक्य नीति में चाणक्य ने लिखा है ऐसे व्यक्ति आपके सामने बिल्कुल घड़े में भरे दूध के समान नजर आएंगे. लेकिन अंदर से आपके लिए विष ही उगलेंगे का काम करेंगे.


Disclaimer:  यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें- 


पत्नी को कभी भी नहीं बतानी चाहिए ये 3 बातें, चाणक्य नीति की सलाह
इन लोगों से झगड़े तो, भविष्य में पछतावा करना पड़ सकता है
इन 4 जगहों से बना लें दूरी, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की