बीकानेर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बीते एक सप्ताह में 100 से ज्यादा मामले
कोरना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मरीज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों से चिन्हित हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.
बीकानेर: कोरना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मरीज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्सों से चिन्हित हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग द्वारा नजदीकी लोगों का टेस्ट करवाया जा रहा है तो वहीं, लोगों से अपील की जा रही है कि वह लापरवाही न बरतें.
अगर बात करें हम एक महीने में कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों के आंकड़े की तो वह 200 के पार पहुंच गया वही इस महीने में तीन मरीजों को तीसरी मौत हो गई है. जनवरी से अब तक बीकानेर जिले में 40 लोग कोरोना के आगोश में आने से इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के कारण हालांकि अभी तक स्थिति इतनी विकट नहीं हुई है, क्योंकि जितने भी पॉजिटिव मरीज आए हैं उनका स्वास्थ्य सही है और घर पर इलाज चल रहा है . अभी तक जो गहन चिकित्सा सेंटर एमसीएच बनाया गया है उसमें वर्तमान में मात्र दो ही मरीज भर्ती हैं जो अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं.
पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सेन व शवास विभाग k डॉक्टर गुंजन सोनी कहते है की पिछले कुछ दिनों से कोरोना के जो मरीज है उनकी संख्या बढ़ रही है l जिसके कारण आम आदमी की लापरवाही लोगों को थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा कि अभी कोरोना पूरी तरह से गया नहीं। उन्होंने लोगो से अपील करते हुवे कहा कि प्रोटोकोल की पालना करे साथ ही मास्क का नियमित उपयोग करे। पिछले कुछ दिनों में हमारे यहां आए जो भी पॉजिटिव मरीज आए है सभी की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई हैं.
बीकानेर में बढ़ते हुए कोरोना के मरीज को लेकर हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है लेकिन इसके साथ-साथ आम आदमी को को भी वैसे ही जागरूक होना पड़ेगा जैसा वह 1 साल पहले थे आम लोगों की लापरवाही कहीं अपने परिवार और साथियों को महंगी न पड़ जाए इसको लेकर हमें खुद को सतर्क रहना होगा.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter- Rounak vyas