Bikaner: कोरोना (Coronavirus Update) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कुछ ऐसी ही तस्वीर बीकानेर में भी नजर आ रही है. जहां आज सुबह की स्वास्थ्य विभाग की पहली लिस्ट में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं अब तक के एक्टिव केस 21 हो गए हैं. वहीं पिछले पांच दिनों से कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में अब नए मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- VIP रूट पर सुंदरता जरूरी या सुरक्षा? रंग को लेकर उठे सवाल


बीकानेर के CMHO डाक्टर बीएल मीणा ने बताया की कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य विभाग को टीमों का गठन किया गया है और जो भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, वो पुराने मरीज के संपर्क वाले ही हैं. वहीं अब नया साल को देखते हुए पर्यटक भी बीकानेर आ रहे हैं तो पर्यटन स्थल और होटल में भी गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए हैं.