Coronavirus Update: कोरोना का बढ़ता ग्राफ, बीकानेर से सामने आए 4 पॉजिटिव केस
देशभर में कोरोना (Coronavirus Update) का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, कुछ ऐसी ही तस्वीर बीकानेर में भी नजर आ रही है. जहां आज सुबह की स्वास्थ्य विभाग की पहली लिस्ट में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए
Bikaner: कोरोना (Coronavirus Update) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कुछ ऐसी ही तस्वीर बीकानेर में भी नजर आ रही है. जहां आज सुबह की स्वास्थ्य विभाग की पहली लिस्ट में कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं अब तक के एक्टिव केस 21 हो गए हैं. वहीं पिछले पांच दिनों से कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, ऐसे में अब नए मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- VIP रूट पर सुंदरता जरूरी या सुरक्षा? रंग को लेकर उठे सवाल
बीकानेर के CMHO डाक्टर बीएल मीणा ने बताया की कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है लेकिन चिंता करने की आवश्यकता नहीं है स्वास्थ्य विभाग को टीमों का गठन किया गया है और जो भी पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, वो पुराने मरीज के संपर्क वाले ही हैं. वहीं अब नया साल को देखते हुए पर्यटक भी बीकानेर आ रहे हैं तो पर्यटन स्थल और होटल में भी गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए हैं.