Khajuwala News, Bikaner : मुख्यमंत्री के बजट भाषण में खाजूवाला विधानसभा को मिली कई बड़ी सौगात के बाद आमजन में काफी खुशी है ऐसे में खाजूवाला को एडीजे कोर्ट की घोषणा और करोड़ों रुपए की सड़क मार्ग स्वीकृत होने के साथ पुगल में 132 केवी जीएसएस स्वीकृति से आमजन काफी उत्साहित है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडीजे कोर्ट की मांग पूरी होने पर बार एसोसिएशन ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का आभार जताया, इसके साथ ही पीसीसी सदस्य रामकुमार तेतरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव सर्कील पर पटाखे छोड़ कर खुशियां मनाई.


पीसीसी सदस्य रामकुमार तेतरवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 507 हैड 1 केएम से महादेववाली तक की 10 किलोमीटर सड़क के लिए 4 करोड़, खाजूवाला से 3 पावली 40 केवाईडी अलदीन भागु फाटा तक की 32 किलोमीटर सड़क के लिए 18 करोड तथा खाजूवाला से 7 केएनडी 365 हेड जिला सीमा तक 23.7 किलोमीटर सड़क के लिए 15 करोड़ रुपए की घोषणा की है.


उन्होंने कहा कि इससे सरहदी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को राहत मिलेगी और वे सुगमता से आवाजाही कर सकेंगे. उन्होंने खाजूवाला में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय खोले जाने की घोषणा पर भी प्रसन्नता जताई है.


इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने पूगल को 132 केवी जीएसएस और खारा को अग्निशमन केंद्र की सौगात दी है. यह घोषणाएं भी आमजन के लिए फायदेमंद होंगी. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना लागू करने तथा क्षेत्र की नई ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पशु चिकित्सा उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की घोषणा को भी ग्रामीणों के लिए लाभदायक बताया है.