Do you know: खाने पर बैठी मक्खी अपनी टांगें क्यों रगड़ती है, ये एक डरावनी प्रक्रिया का है हिस्सा
Do you know Why does fly sitting on food: कभी कही बैठी हुई मक्खी को गौर से देखा है वो हमेशा हर थोड़ी देर में अपने पैरों को रगड़ने लगती है. इन्ही रिसर्च में इनके बारे में काफी रोचक जानकारी मिलती है.
Do you know Why does fly sitting on food: अक्सर गंदगी के ढेर पर मक्खियों को हमने उड़ते हुए देखा है लेकिन कभी कही बैठी हुई मक्खी को गौर से देखा है वो हमेशा हर थोड़ी देर में अपने पैरों को रगड़ने लगती है. उसे पैरों को रगड़ते देख ऐसा लगता है जैसे वह हमसे किसी जंग की तैयारी कर रही होती है. लेकिन ऐसा नहीं है टांगे रगड़ने के साथ-साथ वे काफी सचेत रहती हैं, ताकि किसी भी मुसीबत से तुरंत बच सके. पर क्या आप जानते हैं मक्खियां अपनी टांगे क्यों रगड़ती रहती है? इसे जानने के लिए आपको हमारे जरिए दिए मक्खियों से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आपको पढ़नी होगी जिसे आज हम आपको बताने जा रहे है. जो इस प्रकार है
मक्खी के पूरे शरीर पर कई सारे बारीक रोएं होते है. इसकी जीभ पर किसी चिपचिपे पदार्थ की परत लगी होती है. जिसके साफ करने के लिए अपने पैरों को रगड़ती है. इस दौरान यह अपने रोओं पर चिपके मैल को हमारे भोजन पर डाल देती है. इस मैल में बेहद खतरनाक कीटाणु होते हैं. ये कीटाणु हमारे भोजन में मिलकर हमें बीमार कर देते हैं.
स्ट्रॉ जैसी होती है जीभ
मक्खियों के भोजन करने का तरीका भी काफी अलग होता है.इनके दांत नहीं होते हैं. मक्खी का मुंह कुछ ऐसा होता है कि यह स्पंज की तरह काम करता है और भोजन को सोख लेते हैं. इनकी जीभ किसी स्ट्रॉ जैसी होती है, इसलिए इनका भोजन तरल पदार्थ होते हैं. दूसरे कीड़ों को खाने के दौरान भी ये उनके भीतरी भाग को ही चूसती हैं. इसकी लार में बहुत कीटाणु होते हैं, ये उन्हे भोजन पर छोड़कर उसे दूषित कर देती है.
मक्खी को अंग्रेजी में Musca Domestica कहते हैं. इनकी की जिंदगी मात्र कुछ हफ्तों की होती है. इसलिए इनपर रिसर्च करना आसान होता है. तीन-चार हफ्तों में ही इनकी तीन-चार पीढ़ियों पर रिसर्च हो जाती है. इन्ही रिसर्च में इनके बारे में काफी रोचक जानकारी मिलती है.