सड़कों पर पानी की निकासी नहीं होने से रोज दर्जनों वाहन गहरे गड्ढों से हो रहे क्षतिग्रस्त, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
जोधपुर में प्रमुख सड़के तो चमचमाती नजर आती हैं, लेकिन इनसे जुड़ी गली मोहल्ले की सड़कें रखरखाव की अनदेखी का शिकार हो गई है.
Luni: जोधपुर में प्रमुख सड़के तो चमचमाती नजर आती हैं, लेकिन इनसे जुड़ी गली मोहल्ले की सड़कें रखरखाव की अनदेखी का शिकार हो गई है, जिसका खमियाजा आमनज को उठाना पड़ रहा है. कई सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है. मानसून की बारिश के चलते मुख्य सड़कों पर पानी की आवाजाही नहीं होने की वजह से सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे होने की वजह से आमजन को चलना मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें- शिकारपुरा ग्राम सेवक की दबंगई से लोग परेशान, काम के एवज में मांगते रिश्वत
अब देखना होगा की ये सड़के कब बनती है और लोगों की परेशानी कब दूर होती है, राज्य के दूसरे बड़े महानगर जोधपुर की यूं तो प्रमुख सड़के चमचमाती नजर आती हैं, लेकिन जैसे ही इन सड़कों से जुड़ी गली मोहल्लों की सड़कों पर वाहन हिचकोले खाते नजर आते हैं. हालात यह है कि मुख्य सड़कों के इतर इनसे जुड़ी सड़कें ज्यादातर रखरखाव की अनदेखी का शिकार हो गई है, जिसका खमियाजा आमनज को उठाना पड़ रहा है.
बता दें कि संगरिया से सालावास जाने वाली सड़कों के ऐसे हालात हो गए है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. कम बारिश के चलते पानी की आवाजाही नहीं होने की वजह से सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए है, जिससे दुपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है. बता दें कि बरसात के पानी की वजह से आए दिन दर्जन पर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसके जिम्मेदार कोई नहीं है. वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से बड़े बड़े वाहनों की आवाजाही दिन भर रहती है.
इन सड़कों पर गहरे गड्ढे होने की वजह से आए दिन वाहन चालक परेशान हो रहे है, जिसका खामियाजा खुद को ही भुगतना पड़ रहा है, यह हालात कई वर्षों से ज्यों के त्यों बने हुए है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे होने से आमजन को भुगतना पड़ रहा है.
Reporter: Arun Harsh