बीवी के जाने के बाद बेटी को नोच रहा था कलयुगी बाप, चाचा ने बचाया
एफआईआर के मुताबिक वे कुल तीन भाई बहन हैं. तीन साल पहले मां का देहांत हो जाने के बाद, ये लड़की अपने 16 वर्षीय भाई और 9 वर्षीय बहन के साथ पिता के पास गांव में रह रही थी.
Khajuwala : राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां को खो चुकी एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही कर रहा था. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पिता को गिरफ्तार करके जेल पहुंचा दिया गया है.
पुलिस को शिकायत मिली कि खाजूवाला क्षेत्र के एक दूरस्थ गांव में 38 वर्षीय पिता ने अपनी ही 15 साल की बेटी को हवस का शिकार बनाया. एक बार नहीं बल्कि पिछले दो साल से बार-बार उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था. पुलिस को दी गई रिपोर्ट ने आरोप हैं कि पिछले 3 साल पहले मां का देहांत हो गया. इसके बाद से पिता बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म कर रहा था.
नाबालिग बेटी ने अपनी आप बीती अपने चाचा को बताई और चाचा ने नाबालिग भाई के साथ जाकर पुलिस थाना खाजूवाला जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. खाजूवाला DYSP अंजुम कायल के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग लड़की के चाचा ने पुलिस थाना खाजूवाला में रिपोर्ट दी हैं.
एफआईआर के मुताबिक वे कुल तीन भाई बहन हैं. तीन साल पहले मां का देहांत हो जाने के बाद, ये लड़की अपने 16 वर्षीय भाई और 9 वर्षीय बहन के साथ पिता के पास गांव में रह रही थी. पीड़िता का आरोप हैं कि कुछ समय तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन अब लगभग 2 साल से उसका पिता उसके साथ डरा धमकाकर जबरन बलात्कार कर रहा है.
पीड़िता की रिपोर्ट में बताया कि जब उसने और उसके भाई ने इसका विरोध किया और चाचा को बताने को कहा तो उसके पिता ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को बीकानेर कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए.
रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा
बीकानेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
बेहद खास है जायल में बनी, मामा की चुनड़ी, शेखावटी तक है मांग