हिरण शिकार मामले में तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी, कई मांगों को लेकर प्रदर्शन
छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हिरण शिकार के मामले को लेकर आज तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी है. हिरण शिकार के मामले को लेकर अब वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
खाजूवाला: छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुए हिरण शिकार के मामले को लेकर आज तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी है. हिरण शिकार के मामले को लेकर अब वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इन शिकारियों को गिरफ्तार करने व वन्यजीव प्रेमियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा छतरगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हिरण का शिकार हुआ था
अब वन्यजीव प्रेमियों के द्वारा दिए जा रहे धरना प्रदर्शन में बीजेपी व भारतीय किसान संघ और राष्ट्रीय किसान संघ के द्वारा भी समर्थन दिया गया है. ऐसे में पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल धरना स्थल पर पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वन्यजीव प्रेमियों को समर्थन दिया. ऐसे में जीव रक्षा एवं पर्यावरण संस्थान के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन जारी है. गौरतलब है कि 2 माह पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हिरण का शिकार हुआ था. जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों ने मौके से बंदूक व हिरण का शव भी बरामद करवाया, लेकिन आज तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होने को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिना चीर-फाड़ और खून निकले पाइल्स, भगंदर का ऑपरेशन, इस पद्धति से 71 मरीजों का ऑपरेशन
शिकारियों को गिरफ्तार करने और रेंजर को निलंबित करने की मांग
उपखंड कार्यालय के आगे वन्य जीव प्रेमियों को पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि खाजूवाला विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. सरकार व प्रशासन जनता को लूटने में लगा हुआ है. इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि लाजपत विश्नोई व प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरला ने शिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने छतरगढ़ डीएफओ व रेंजर को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग करते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द ही कोई फैसला नहीं लिया जाता है तो वन्यजीव प्रेमियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर जाएंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.