Khajuwala: आईजीएनपी से निकलने वाली पूगल ब्रांच मुख्य नहर में आए कटाव का कार्य अब 30 घंटों बाद शुरू हो गया हैं. सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमानगढ़ चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा भी मौके पर पहुंचे और नहर टूटने के मामले को लेकर जांच के आदेश दिए. सिंचाई विभाग के अधीक्षण और अधिशासी अभियंता को मौके पर रहकर काम करवाने के लिए निर्देश भी दिए. अधिकारियों के पहुंचने के बाद नहर के दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया. 


कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल की पुत्री और पीसीसी सदस्य सरिता चौहान भी मौके पर पहुंच अधिकारियों से वार्ता की. साथ ही, किसानों की नहर टूटने से पिटी किसानों की सिंचाई बारी को लेकर तीन अतरिक्त पानी देने की मांग करने के साथ ही टूटी नहर का जायजा लिया. वहीं, अधिकारियों से बार-बार नहर टूटने के कारणों को भी जाना. लगातार नहर टूटने के मामले पर सरिता चौहान अधिकारियों से भी सख्ती से पेश आई. 


किसानों को 3 दिन अतिरिक्त पानी दिलाने का भी पीसीसी सदस्य सरिता चौहान ने भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल विधानसभा चलने के कारण व्यस्तता के चलते मुझे मौके पर भेजा गया है. किसानों को नहर टूटने का जो खामियाजा भुगतना पड़ा है. अधिकारियों से वार्ता कर किसानों को पानी दिलाने का प्रयास किया जाएगा.


गौरतलब है कि अचानक नहर टूटने से कई खेत जलमग्न हो गए, जिससे किसानों के फसल खराब होने की आशंका बनी हुई है, तो वहीं टेल तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 


Reporter- Tribhuvan Ranga


यह भी पढ़ेंः 


Rajasthan CM : राहुल गांधी करेंगे राजस्थान के नए सीएम के नाम का फैसला, सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के साथ बैठक जल्द


Viral Video: भाजपा पार्षद ने पकड़ा सुपरवाइजर का कॉलर, पिलाया कीड़े पड़ा हुआ गंदा पानी