Kolayat: एटीएम बना शो पीस, आम लोगों को हो रही परेशानी
![Kolayat: एटीएम बना शो पीस, आम लोगों को हो रही परेशानी Kolayat: एटीएम बना शो पीस, आम लोगों को हो रही परेशानी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2022/06/13/1179920-atm.gif?itok=AQSOLQWs)
आरबीआई और सरकार आम आदमी को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के लिए कई तरह के प्रचार प्रसार कर रहा है. बैंकों में भीड़ कम हों इसके लिए गांवो में भी एटीएम की सुविधा भी प्रदान कर दी लेकिन ये ही सुविधा अब आम आदमी की दुविधा बनता नजर आ रहा है.
Kolayat: आरबीआई और सरकार आम आदमी को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ने के लिए कई तरह के प्रचार प्रसार कर रहा है. बैंकों में भीड़ कम हों इसके लिए गांवो में भी एटीएम की सुविधा भी प्रदान कर दी लेकिन ये ही सुविधा अब आम आदमी की दुविधा बनता नजर आ रहा है.
कहने को तो बज्जू के आरडी 860 पर एसबीआई का एटीएम है, लेकिन एटीएम की सुविधा आमजन के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. पिछले 10 दिनों से एटीएम सेवा ठप होने से ग्रामीम गजेंद्र सेन, लादूराम नाई, शीशराम,मगन खा, डूंगरराम, कैलाश नाई आदि ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में एसबीआई बैंक मैनेजर को अवगत करवाया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा, जिसके बाद कलेक्टर और महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.
10 दिन से ताले में बंद
सामाजिक कार्यकर्ता तिलाराम ने बताया कि एटीएम पिछले 10 दिनों से ताले में बंद है जिससे उपभोक्ता निराश है. तिलाराम ने बताया कि एटीएम बंद होने से विशेषकर बाहरी क्षेत्र के लोगों को निराशा उठानी पड़ती है. बाहरी क्षेत्र के लोग यहां नौकरी, व्यवसाय और खेती करते है तो जिनके खाते बाहरी बैंक में और जो अपने पैसे एटीएम से निकालते है और एटीएम सेवा बंद होने से परेशानी होती है, तो महीने में मात्र 5 से 7 दिन ही एटीएम सेवा चालू रहती है, बाकी दिन एटीएम पर ताला रहता है.
Reporter-Tribhuvan Ranga
यह भी पढ़ेंः मां-बाप की 12 दिन की सजा ने गौरी नागोरी को बना दिया स्टार
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें