Kolayat: खाई में गिरने से कई पशुओं की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने
Kolayat: बज्जू के रणजीतपुरा के पास बॉर्डर एरिया में टेलीफोन केबल के लिए खोदी जा रही खाई क्षेत्र के पशुओं की मौत का कारण बनता जा रहा है. लंबे समय से खुदी खाई में आए दिन पशु गिरकर मौत की आगोश में जा रहे हैं. जीव प्रेमियों द्वारा ठेकेदार की लापरवाही को लेकर रविवार को रोष प्रकट करते हुये प्रदर्शन किया.
Kolayat: बज्जू के रणजीतपुरा के पास बॉर्डर एरिया में टेलीफोन केबल के लिए खोदी जा रही खाई क्षेत्र के पशुओं की मौत का कारण बनता जा रहा है. लंबे समय से खुदी खाई में आए दिन पशु गिरकर मौत की आगोश में जा रहे हैं. जीव प्रेमियों द्वारा ठेकेदार की लापरवाही को लेकर रविवार को रोष प्रकट करते हुये प्रदर्शन किया.
केबल के लिए खड़ी खाई को लेकर ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें खाई में आधा दर्जन पशु गिरकर मर गए. सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मौके पर पहुंचे. जानकारों के अनुसार बॉर्डर के पास लाइन बिछाने के लिए खाई खोदी गई. इस खाई में पशु गिर कर मर गए. रातोरात ठेकेदार ने मृत पशुओं को खाई में ही दबाने का आरोप लगाया. इसकी सूचना मिलने पर वन्यजीव प्रेमियों में रोष उपजा. वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि करीब छह माह पहले खोदी खाई को आज तक नहीं भरा गया है. ऐसे में अब हादसा ओर भी होने की आशंका है.
गौरतलब है कि सेना कि एक चौकी से दूसरी चौकी मे दूरभाष संपर्क के लिए केबल लाइन बिछाने का टेंडर दिया गया था. संबधित फर्म ने लंबी खाई खोद कर छोड़ दिया जिसके कारण आए दिन पालतू पशु उसमे गिर कर घायल हो रहे है या मौत की आगोश में जा रहे है. ग्रामीणों ने मांग करते हुये कहा कि जल्द ही इस खाई को भर कर समतलीकरण किया जाए.
Reporter-Tribhuvan Ranga
यह भी पढ़ें - प्रशासन शहरों के संग अभियान में दी जा रही ऐतिहासिक छूट का लाभ उठाएं- नगर पालिका कैथून
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.