Kolayat: देशनोक श्री करणी गौशाला के पास स्थित चौपानी गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की मुक्तिधाम में सफाई, मरम्मत व सौन्दर्यकरण का कार्य प्रगति पर है. समाजसेवा के मजबूत इरादों से लबरेज़ युवा समाजसेवी विशाल उपाध्याय की टीम पिछले कई दिनों लगातार श्रमदान कर कार्य कर रही है. आवश्यकतानुसार अपने स्तर पर मज़दूर लगाकर भी कार्य सम्पादित करवाया जा रहा है. निष्काम सेवाभाव से ओतप्रोत इस टीम में महावीर उपाध्याय, मुन्नालाल जोशी, कैलाश उपाध्याय सहित टीम साथी विशाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुक्तिधाम में सफाई अभियान निरन्तर जारी है. एकत्रित कचरा ट्रैक्टर ट्रॉली से निष्पादित किया जा रहा है. पीपल व वट जैसे बड़े वृक्षों में टैंकर द्वारा पानी डलवाया जा रहा है. इस नेक कार्य में पर्यावरण प्रेमी गणेश दान मोयल अबतक 26 ऊंट गाड़ा टंकी पानी का सहयोग कर चुके है. मॉनसून को देखते हुए विशेषज्ञ माली द्वारा पौधों की कटिंग करवाई जा रही है. मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए पुष्प पौध रोपण योजना बनाई गई है. साथ ही निरंतर चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था के लिए साप्ताहिक स्तर पर सामूहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा. चारदीवारी की ऊंचाई के लिए तारबंदी का सुदृढ़ीकरण कर जाली लगवाने की कार्य योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा. 
Report- TRIBHUWAN RANGA 


यह भी पढ़ें- राजसमंद में 10 से 15 लोग हथियार के साथ घर में घुसे, और दंपति के साथ कर डाला कांड 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें