Kolayat: गजनेर ग्राम पंचायत में नई घोषित महात्मा गांधी विद्यालय के बाद बच्चों का नामांकन करवाए गया. लेकिन ना ही तो शिक्षक आए और ना ही पाठ्य सामग्री. कस्बे में मंगलवार गजनेर पूर्व सरपंच जेठाराम कुम्हारों के नेतृत्व में अभिभावकों, ग्रामीणों ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गजनेर (नई) में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेठाराम ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई गजनेर को गत महीने महात्मा गांधी गजनेर विद्यालय गजनेर नई बनाने की घोषणा कर दी गई थी. जिस पर अभिभावकों ने दूसरी स्कूलों से बच्चों की टीसी कटवाकर महात्मा गांधी विद्यालय में अंग्रेजी शिक्षा को देखते हुए अभी तक 174 बच्चों का नामांकन करवा दिया.


 लेकिन एक महीने का समय बीत जाने के बाद अब तक विद्यालय में बच्चों के लिए ना तो शिक्षण सामग्री पहुंची है और ना ही शाला स्टाफ की नियुक्ति हुई है. जिससे विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हो रहा है, जिससे अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. इस मौके पर बहादुर सिंह,गोविंद सोलंकी, जितेंद्र शर्मा, नंदकिशोर शर्मा विष्णु पंचारिया, किसनाराम नायक, भागीरथ कुम्हारों सहित ग्रामीण मौजूद रहे सभी ने प्रशासन से शीघ्र शाला में स्टाफ नियुक्ति की मांग की है.


Reporter-Tribhuvan Ranga


ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें