Lok Sabha Election 2024, Amit Shah rajasthan Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बीकानेर दौरा कल है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित शाह कल बीकानेर के पार्क पैराडाईज़ में लोकसभा कलस्टर की बैठक लेंगे. इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. वहीं बीजेपी साबित प्रशासन ने बैठक की तैयारियों तेज़ कर दी है.


अगर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की बात करे तो कल 11:50 बजे अमित शाह विशेष विमान से बीकानेर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं 12:10 बजे पार्कपैराडाईज़ में लोकसभा चुनाव को लेकर संभाग स्तरीय प्रबंध कार्यकारिणी की विशेष बैठक में शामिल होंगे. जिसमे बीकानेर,चूरु और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट को लेकर ये बैठक रखी गई है.


वहीं गृह मंत्री अमित शाह 1:25 बजे नाल एयरपोर्ट से उदयपुर के लिये रवाना होंगे. इन बैठक को चुनावी लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे.


बैठक से पहले ज़िला प्रशासन ने तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की है. संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन किया गया.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह BJP में शामिल


इस दौरान आईजी ओमप्रकाश,ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे वही होटल पार्क पैराडाइज में भाजपा संभाग प्रभारी सी आर चौधरी,जिलाध्यक्ष देहात जालम सिंह भाटी,शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने गृहमंत्री की सुरक्षा अधिकारी ओमेन्द्र पुनिया NSG अधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायज़ा लिया.


गृहमंत्री के सुरक्षा अधिकारी एनएसजी कमांडो ने पार्किंग व्यवस्था, सभा भवन की व्यवस्थाओ के दिये दिशा-निर्देश,
जिला कलेक्टर एसपी के साथ चर्चा करते हुए नाल एयरपोर्ट सड़क मार्ग व पार्क पैराडाइज में दिशा-निर्देश दिये है.