Lunkaransar : राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर कस्बे में बीती रात दो ज्वेलरी शॉप में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास राधेश्याम सोनी की दुकान पर  बालिका विद्यालय के पास तुलसीराम सोनी की दुकान को पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए चोरों ने निशाना बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिकअप गाड़ी में आए चोरों ने राधेश्याम सोनी की दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदली और ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया. दुकान में घुसते ही नकाबपोश चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग को हटाया और अलमारी और काउंटर में रखे सोने चांदी के जेवर चुराए. उसके बाद बालिका विद्यालय के पास स्थित तुलसीराम सोने की दुकान के ताले तोड़कर चांदी के जेवरात चुराए.


 चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों को एक युवक ने देखा तो शोर मचाया, तब चोर पिकअप गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर एसएचओ चंद्रजीत सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी में भागे चोरों की तलाश शुरू की. वहीं टाइगर फोर्स टीम और ग्रामीणों ने भी पिकअप का पीछा किया लेकिन पिकअप गाड़ी में सवार चोर पकड़ में नहीं आ सके.


रिपोर्टर- त्रिभुवन रंगा