बीकानेर की सेंट्रल जेल में मोबाइल का खेल!RAC का सिपाही पहुंचाता था फोन
बीकानेर की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है, जहां जेल के भीतर मोबाइल फोन के खेल का खुलासा हुआ है. ऐसे में एक साथ अलग-अलग बंदियों से पांच मोबाइल जेल प्रशासन ने जब्त किए है और इस मोबाइल मिलने की घटना ने एक बार फिर जेल में चल रहे इस कारनामे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
Bikaner: हमेशा से विवादों में रही बीकानेर की सेंट्रल जेल एक बार फिर विवादों में है, जहां जेल के भीतर मोबाइल फोन के खेल का खुलासा हुआ है. ऐसे में एक साथ अलग-अलग बंदियों से पांच मोबाइल जेल प्रशासन ने जब्त किए है और इस मोबाइल मिलने की घटना ने एक बार फिर जेल में चल रहे इस कारनामे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बीकानेर की बीछवाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में मौजूद आरएसी के जवान महेंद्र द्वारा बंदियों को मोबाइल के पैकेट पहुंचाए जा रहे थे. ऐसे में कल बेरेक के आस-पास घूम रहे कर्मचारी ने एक बंदी को पैकेट खोलते देखा, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और बंदी से मोबाइल बरामद किया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पांच मोबाइल फोन बरामद करते हुए बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ेंः हिंसा और आगजनी के बाद करौली में पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी, केवल इन्हें मिली अनुमति
इन सब के बीच सिपाही महेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. आखिर कितने मोबाइल अभी तक अंदर भेजे गए और कौन-कौन इसमें शामिल है. बीछवाल थाने के थानाअधिकारी मनोज शर्मा ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए बताया कि जेल प्रशासन ने एक जेल में जो बंदी है, उनको कोई दो बंडल उतारते हुए देखा. जेल प्रहरी ने अधीक्षक को और अन्य कर्मचारी को सूचना दी.
वहीं, उन्होंने मौके पर पहुंच कर दो-दो बंदी को डिटेंन करके पूछताछ की तो प्रारंभिक तौर पर भी आया एक महेंद्र नाम का मंत्री, जो बटालियन आरएसी में तैनात है, उसकी ड्यूटी थी उसने वह अंदर बंदे से मिलीभगत करके वह पैकेट पहुंचाए और उस आधार पर जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया.
जांच के आधार पर यह पाया गया आर एस सी के कांस्टेबल महेंद्र ने जेल के अंदर बंधुओं से सांठ-गांठ करके 5 मोबाइल उनके पास उनके 4-5 लीड, उनका पैकेट बनाकर जेल के अंदर फेंके थे. इन्वेस्टिगेशन के आधार पर महेंद्र सिपाही को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है.
Reporter - Rounak Vyas