राजस्थान में हुई IAS परी बिश्नोई की सगाई, दादी और मां ने किया डांस, फोटो वायरल

IAS Pari Bishnoi Engagement Photos: IAS परी बिश्नोई और आदमपुर MLA भव्य बिश्नोई की राजस्थान में सगाई हुई, जिसकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. सगाई का कार्यक्रम बीकानेर के मुकाम में किया गया है. सगाई में कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. देखिए इनकी सगाई की फोटोज.

स्नेहा अग्रवाल May 03, 2023, 08:40 AM IST
1/7

IAS परी बिश्नोई और MLA भव्य बिश्नोई की हुई सगाई

IAS परी बिश्नोई और आदमपुर MLA भव्य बिश्नोई की सगाई हो गई, जिसमें दोनों परिवार खुशी से जश्न मनाते दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार, कपल की शादी इस साल के आखिरी तक हो जाएगी. दोनों की सगाई की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. 

2/7

परिवार में किया नई बहू का स्वागत

सगाई में कुलदीप बिश्नोई माता जसमा देवी, पत्नी रेणुका बिश्नोई ने रीति रिवाज निभाते हुए नई बहू को आशीर्वाद दिया और उनके परिवार में परी का स्वागत भी किया. 

3/7

बीकानेर में हुई सगाई

IAS परी बिश्नोई और आदमपुर MLA भव्य बिश्नोई की सगाई का प्रोग्राम बीकानेर के मुकाम में हुआ, जहां पूरे परिवार ने नई बहू का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया.  

4/7

सगाई में आए ये लोग

 सगाई में कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम बिश्नोई भी शामिल हुए.

5/7

ढोल की थाप पर नाची दादी और मां

सगाई में बिश्नोई परिवार की महिलाओं ने नई बहू परी बिश्नोई के साथ ढोल की थाप पर डांस किया.इस दौराना दोनों परिवार साथ दिखाई दिए. 

6/7

कुलदीप बिश्नोई ने वीडियो किया था शेयर

बता दें कि कुछ समय पहले कुलदीप बिश्नोई ने अपने दोनों बेटी की सगाई की जानकारी ट्वीटर पर दी थी, जिसका एक वीडियो भी शेयर किया था. 

7/7

पहले आई थी सगाई की खबर

इसके साथ उन्होंने कहा था कि बड़े बेटे भव्य बिश्नोई का रिश्ता IAS ऑफिसर परी बिश्नोई से तय कर दिया गया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link