इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, `मिस यूनिवर्स` के घर की बनी बहू

विनीता कुमारी Feb 13, 2022, 18:36 PM IST
1/5

पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा

छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा (charu asopa details) शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश नजर आ रही हैं. हाल ही में चारू मां बनी और अपने बच्चे के साथ एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

 

2/5

एक्टिंग की तरफ रुख किया

चारू (charu asopa family details) का जन्म 27 फरवरी 1991 को बीकानेर, राजस्थान में हुआ था. उनकी माता का नाम नीलम असोपा है, वह गृहणी है. चारू ने अपनी पढाई राजस्थान में की जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया. 

3/5

टीवी सीरियल की शुरुआत

बहुत कम लोग जानते हैं कि अपने स्कूली दिनों के दौरान, चारु असोपा (charu asopa unknown facts) राज्य स्तर पर बैडमिंटन और खो-खो खेला करती थीं. चारू ने टीवी सीरियल की शुरुआत 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो' से की थी. जिसके बाद उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है, बाल वीर, बडे अच्छे लगते हैं, देवों के देव महादेव, दिया और बाती हम, गुमराह: मासूमियत का अंत, मेरे अंगने में, टशन-ए-इश्क, लाडो 2, जीजी मां, कर्ण संगिनी और विक्रम बेताल की रहस्या गाथा में देखा गया.

 

4/5

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की

वहीं (charu asopa love life) उनकी लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की है. राजीव पेशे से एक मॉडल और व्यवसायी हैं. इनकी शादीशुदा जिंदगी के बीच दोनों की अलग होने की खबरें भी आई थी लेकिन फिर इस कपल के बीच सब ठीक हो गया. 

5/5

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव

चारू (charu asopa career) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सीरियल के अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link