Shardiya Navratri 2024: Bikaner के काली माता मंदिर में नवरात्रि की धूम, उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

Bikaner News: इन दिनों चारों ओर मां दुर्गा की कृपा बरस रही है. नवरात्रि का माहौल चारों ओर छाया हुआ है. हर तरफ़ काली माता का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है. यहां भी काली माता के मन्दिरों में भक्तों का सैलाब है.

भानु शर्मा Oct 07, 2024, 12:35 PM IST
1/4

मां दुर्गा को नमन

बीकानेर शहर का सबसे बड़ा मन्दिर यहां के उपनगर सुजानदेसर में स्थित है. यहां भी सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त आते हैं, मां दुर्गा के सामने नमन करते हैं और अपनी तमाम मनोकामनाएं पूरी पाते हैं. 

2/4

भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता

सुजानदेसर स्थित शक्ति प्रदायनी का ये मन्दिर बरसों पुराना है. माता की मूर्ति शहर के सभी मन्दिरों में स्थित सभी मूर्तियों से बड़ी है. इस मूर्ति की लम्बाई सवा ग्यारह फ़ीट और चौड़ाई छह फ़ीट है. वहीं इसका वज़न ढाई टन है. इस मन्दिर में जहां नवरात्रि के दिनों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है, वहीं आम दिनों में भी काफ़ी भीड़ रहती है. 

3/4

महाआरती दिन में चार बार

नवरात्रि के दिनों में महाआरती दिन में चार बार होती है. इन दिनों भी सुबह 5 बजे और सात बजे और शाम 7 बजे और रात 9 बजे महाआरती हो रही है. चारों समय भक्त बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. 

4/4

माँ दुर्गा का आशीर्वाद बरस रहा

वहीं देशनोक स्थित करणी माता मन्दिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. सुबह साढ़े चार बजे यहा रोज़ाना महाआरती हो रही है. इस वक़्त भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. चारों ओर माँ दुर्गा का आशीर्वाद बरस रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link