स्टेज पर कभी अकेले नहीं डांस करती हैं सपना चौधरी, उनके साथ ये होते हैं मौजूद, खुद किया खुलासा

Sapna Choudhary News: जब एक इंसान सफल हो जाता है तो हर कोई उसकी तारीफ करता है. हर कोई उससे अपने संबंध रखना चाहता है लेकिन उस इंसान ने कितना संघर्ष किया है, यह कोई नहीं जानता है. कुछ ऐसे ही कहानी हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की है, जिन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

संध्या यादव Apr 03, 2023, 14:35 PM IST
1/7

खुलेआम तबेले में जाकर अपने कपड़े बदलने पड़े

जी हां, सपना चौधरी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आंखों में आंसू भर कर एक इंटरव्यू में कहा कि एक समय ऐसा भी था कि जब उन्हें कपड़े बदलने के लिए एक गांव के किसी भी घर में सहारा नहीं मिला था. ऐसे में उन्हें खुलेआम तबेले में जाकर अपने कपड़े बदलने पड़े थे. इतना ही नहीं, उनके साथ और जो भी डांसर्स थी, उन्हें भी डांस करने के लिए, अपने शो में परफॉर्म करने के लिए जो ड्रेस पहननी थी, वह उन्हें तबेले में जाकर चेंज करनी पड़ी. यह कहते हुए सपना चौधरी की आंखों से आंसू आ गए. 

2/7

शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच चुकी

आज सपना चौधरी ऐसा नाम हो गया है, जिसका हर कोई दीवाना है. मंच पर जैसे ही सपना चौधरी डांस करना शुरू करती हैं, वैसे ही लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती हैं. आज सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के बलबूते पर इतनी ज्यादा पहचान बना ली है कि उनकी पहचान देश ही नहीं, विदेशों में भी फैली हुई है. आज शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच चुकी हैं लेकिन उनका कहना है कि उनके पास आज भी जमीन पर है तो चलिए हम बताते हैं कि सपना चौधरी अगर इतनी मशहूर हुई हैं तो उन्हें किन-किन संघर्षों का सामना करना पड़ा.

3/7

नजफगढ़ में ई-रिक्शा भी चलाया

सपना चौधरी बताते हैं कि साल 2009 में जब उनके पिता गुजर गए तो उन्होंने नवी क्लास की परीक्षा ना देने का फैसला कर लिया 14 साल पहले ही सपना चौधरी के कंधों पर उनके परिवार की जिम्मेदारी आ गई. सपना बताती हैं कि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. ऐसे में उन्होंने नवी क्लास के पेपर नहीं दिए. सपना चौधरी बताते हैं कि कभी उन्होंने हरियाणा के नजफगढ़ में ई-रिक्शा भी चलाया था. 

4/7

बुरी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता

जी हां, यह जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन उन्हें यह बड़ा शौक चढ़ा हुआ था कि वह भी ई रिक्शा चलाएं. अपनी मां से मिले हुए ₹20 से उन्होंने रिक्शा वाले को दिए और फिर स्कूल ड्रेस में ही नजफगढ़ की सड़कों पर रिक्शा दौड़ाया हालांकि जब उनके घर में यह सब पता लगा तो सपना चौधरी की खूब पिटाई हुई थी. सपना चौधरी कहती हैं कि अक्सर लोग उन्हें उनके डांस को लेकर के भला बुरा कहते हैं लेकिन सपना का कहना है कि अब समझदार हो चुकी है. उन्हें भी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

 

5/7

भगवान के साथ नाचती हैं सपना

सपना कहती हैं कि जब वह स्टेज पर जाती हैं तो अपने इष्ट देव या फिर परमात्मा से कहती हैं. आइए मुझे आपके साथ डांस करना है. सपना का कहना है कि जब स्टेज पर डांस कर रही होती हैं तो उनके भगवान के साथ ही डांस करते हैं. सपना ने बताया कि उनके डांस को लेकर वह पहले से कोई तैयारी नहीं करती हैं, कोई प्रैक्टिस नहीं करती हैं डांस करती हैं तो उनके दिमाग में सब कुछ चलता रहता है. 

6/7

लोगों ने अपने घरों में नहीं घुसने दिया

सपना बताती हैं कि उन्होंने 13 साल की उम्र में ही स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया था. राजस्थान में एक बार एक डांसर नहीं पहुंच पाई थी, उसकी गैर हाजिरी में सपना चौधरी को डांस करने के लिए आगे कर दिया गया तो उन्हें बेहद पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने खुद भी परिवार को पालने के लिए चुनने का फैसला किया. सपना बताती हैं कि अपने करियर के दौरान एक बार उन्हें कपड़े बदलने के लिए लोगों ने अपने घरों में नहीं घुसने दिया. प्रोग्राम का टाइम जल्दी होने के कारण उन्हें तबेले में कपड़े बदलने पड़े थे और उसके बाद फिर उन्होंने अपना प्रोग्राम पूरा किया. सपना कहती हैं कि उस वाकये को याद करके आज मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन उनकी मां ने उन्हें समझाया और बताया कि डांस कोई गलत चीज नहीं है.

7/7

उल्टा गांव वालों ने किया इंतजार

सपना कहती है कि मेरे मन में सवाल था कि आखिर मैंने ऐसा क्या कर दिया है कि उन्हें मवेशियों के तबेले में कपड़े बदलने पड़ रहे. लोग अपने घरों में क्यों नहीं घुसने दे रहे हैं. सपना चौधरी बताती है कि जिस गांव में किसी जमाने में उन्हें अपने घर के किसी भी कमरे में कपड़े बदलने के लिए जगह नहीं दी गई थी, एक बार जब वहां पर उनका डांस रखा गया तो लोगों ने 3-4 घंटे तक धूप में खड़े होकर उनका डांस देखने के लिए इंतजार किया. सपना कहती हैं कि मुझे इस बात को याद करके बेहद खुशी होती है. ऐसा लगता है कि अगर आप किसी के साथ गलत करते हैं तो कभी ना कभी वापस आपको सही होकर मिलता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link