Lunakaransar: नापासर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरतसिंहपुरा गांव में 3 दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि परिवादी हनुमानराम जाट निवासी सुरतसिंहपुरा ने 4 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 25, 26 जून की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर चोरी की नियत से घर में घुसकर मोटरसाईकिल हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस तथा कमरे में रखा मोबाईल चुरा कर ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 457, 380 धारा में दर्ज कर अनुसंधान सन्तोष नाथ एएसआई के सुपुर्द किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त खिराज पुत्र मुन्नीराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी पातलीसर जिला चुरु को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया. मुलजिम खिराज से मोटरसाईकिल और मोबाईल खरीदने वाले मुलजिम को गुरुवार को अभियुक्त दलीप सिंह राजपूत निवासी मांगासर जिला चुरू को गिरफ्तार किया गया. मुलजिम दलीप सिंह से चोरी के खरीदे गये मोटरसाईकल और मोबाईल बरामद किये गये.


यह भी पढ़ें- गौ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुंबई हाईवे रोड तस्करी का अड्डा !


 दौराने अनुसंधान अभियुक्त खिराज द्वारा सरदारशहर और सीकर से भी दो मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हें गांव सुरतसिंहपुरा से बरामद किया.  गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण से अनुसंधान जारी है. थाना टीम में थानाधिकारी जगदीश पाण्डर,एएसआई संतोषनाथ,साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह,कांस्टेबल सुरेंद्र और बलवान शामिल रहे.


Reporter- Tribhuban Ranga


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें