बीकानेर: महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा रेन्ज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में टाॅप-10 अपराधियों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान ’’ऑपरेशन क्लीन’’ चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रेंज में कुल 16 स्थायी वांरटियों, कुल 82 गिरफ्तारी वारन्टी, टाॅप-10 अपराधियों में से 03 अपराधी, 01 भगौडे(299सीआरपीसी), धारा 110 सीआरपीसी में कुल 44 व्यक्ति ,अन्य मुकदमात मे वांछिंत 37 व्यक्तियों तथा धारा 151 सीआरपीसी में 111 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, इसी के साथ रेन्ज में आम्र्स एक्ट में कुल 04 प्रकरण दर्ज किए गए. आबकारी एक्ट में कुल 11 प्रकरण व एनडीपीएस एक्ट में कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. एमवी एक्ट के तहत कुल 47 वाहनों को जब्त किया गया है.


जिला चूरू के पुलिस थाना सांडवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 किलोग्राम अफीम बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है जिला श्रीगंगानगर के सूरतगढ शहर पुलिस द्वारा एक पिस्टल मय दो मेगजीन व 05 कारतूस बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है. जिला हनुमानगढ के पुलिस थाना संगरिया द्वारा एक अवैध पिस्टल व एक 12 बोर बन्दूक मय कारतूस के बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है.


वहीं, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही ओर मिलीभगत पाई गयी है उन पर भी पुलिस अधिकारियों द्वारा एक्शन लेते हुए लाइन हाज़िर किया गया है ऐसे में जिला बीकानेर संजय कुमार हैड कानि नं. 36, जिला चूरू को निलम्बित किया जाकर मुख्यालय पुलिस लाईन हनुमानगढ़ किया गया है.


आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बीकानेर के चारों जिलों में जो हार्डकोर अपराधी है शोषण करते हैं माफिया हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उन सारे अपराधियों को टच करेंगे जहाँ से उनको सपोर्ट मिलता है किस की सहायता मिलती है और इसमें हम जीरो टोलरेंस रखेंगे आने वाले समय में इस कार्रवाई को अवगत करवाएंगे इस टीम डी वाय एस पी और उसके ऊपर के अधिकारी हेड कर रहे हैं और और नीचे वाले अधिकारियों को यह भी बताया जा रहा है कि कुछ सर्च ऑपरेशन कैसे होता है रेड कैसे मारी जाती है जिससे कि कोई डैमेज ना हो.


Reporter- Rounak vyas