Suratgarh: श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में जलदाय विभाग की टंकी पर  तीन लोग चढ़ गए और मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध करने लगे. सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें: Ladnun:भावुक मां ने क्यों कहा - पुलिसवालों को भगवान भलो करिज्यो, आक कांटो भी मत भाजज्यो


जानकारी के मुताबिक सूरतगढ़ के वार्ड नबंर 9 में 3 लोग हनुमान खेजड़ी मंदिर के पास बनी जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़ गए. टंकी पर चढ़े लोगों के नाम भवानी भाट, लीलाधर फौजी और विनोद कुमार बताये जा रहे हैं. जो अपने इलाके में लगे मोबाइल टॉवर का विरोध कर रहे हैं. पिछले कुछ वक्त में टंकी पर चढ़कर विरोध जताना जैसे आम बात हो गयी है. कभी किसी की शादी नहीं होने पर तो कभी प्रशासन से नाराजगी जताने के लिए लोग टंकी पर चढ़ जाते है. प्रशासन और पुलिस की नाक में दम कर देते है. अपनी मांग के लिए प्रदर्शन करना सही है.


रिपोर्ट- कुलदीप गोयल