Nokha Chunav Result : नोखा से भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल की हार के बाद छलका दर्द, कहा- षड्यंत्रकारी लोगों ने नोखा का नुकसान पहुंचाया
Nokha Chunav Result : कांग्रेस की श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी ने बीजेपी के बिहारी लाल को आठ हजार से अधिक मतों से हरा दिया. हार के बाद बीजेपी के बिहारी लाल दुख साफ झलका और कहा कि चुनावों के दौरान कुछ लोगों ने षड्यंत्र कर चुनाव हराया.
Nokha Chunav Result : राजस्थान की नोखा (Nokha) विधानसभा सीट से बीजेपी ने बिहारी लाल को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस ने सुशीला रामेश्वर डूडी को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था. नोखा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी बिहारी लाल और कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला रामेश्वर डूडी के बीच टक्कर रहा.
सुशीला रामेश्वर डूडी ने बीजेपी के बिहारी लाल को हराया
कांग्रेस की श्रीमती सुशीला रामेश्वर डूडी ने बीजेपी के बिहारी लाल को आठ हजार से अधिक मतों से हरा दिया. हार के बाद बीजेपी के बिहारी लाल दुख साफ झलक रहा था.
हार के बाद बिहारी लाल का छलका दर्द
नोखा (Nokha) विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था और 75.16 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2018 में 79.9 प्रतिशत वोट पड़े थे. राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था. जहां कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ था.
नोखा के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रत्याशी रहे बिहारी लाल की हार के बाद पीड़ा झलकती हुई नजर आई. मीडिया से रूबरू होते हुवे पूर्व विधायक ने चुनावों के दौरान कुछ लोगो पर षड्यंत्र कर चुनाव हराने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- Jahazpur Chunav Result : भाजपा के गोपीचंद मीणा 580 मतों से हुए विजयी, जहाजपुर में कांग्रेस- बीजेपी में कांटे की टक्कर
पूर्व विधायक विश्नोई ने कहा की चुनाव के दौरान कुछ षड्यंत्रकारी लोगों ने नोखा का नुकसान किया है. उन्होंने जनता को भ्रमित कर वोट का निरादर किया है. वहीं नोखा से कांग्रेस की सुशीला डूडी को जीत की शुभकामनाएं भी दी. बता दें कि नोखा मे कड़े मुकाबले में सुशीला डूडी की जीत हुई थी.