Govind Singh Dotasra  on Kirodi Lal Meena: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के रीड़ी गांव में कांग्रेस द्वारा बड़ा किसान सम्मेलन किया गया. जहां पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. श्रीडूंगरगढ़ में किसान सम्मेलन के जरिए कांग्रेस अपनी ताकत दिखाती नजर आयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रीड़ी गांव सरपंच हेतराम जाखड़ की अगुवाई में हुए इस सम्मेलन के साथ-साथ गोविंद सिंह डोटासरा ने खेल मैदान का भी उद्घाटन किया. सरपंच सहित बीकानेर के कांग्रेस नेताओं ने पीसीसी चीफ का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, सांसद राहुल कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, राजेंद्र मुण्ड,विमल भाटी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.


\


किसान सम्मेलन में भारी संख्या में किसानों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया. जिसके बाद राजस्थान की सियासत में हलचल मच गई है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान बीजेपी सरकार 9 महीने में एक भी बड़ा फैसला नहीं ले सकी है. उन्होंने कहा कि जो पर्ची दिल्ली से आई थी उसे किरोड़ी लाल मीणा बदलना चाहते हैं. वो उससे खुश नहीं है. 



गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि उनका ये बयान सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर है. जब सरकार बनी थी तब ऐसी अफवाह उड़ी थी की दिल्ली से पर्ची आई थी जिसमें भजनलाल शर्मा का नाम था. ऐसा में उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर जो बयान दिया है उससे राजस्थान की सियासत गरमा गई है.