RPSC Ajmer: बीकानेर जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा आयोजित होगी. ऐसे में पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं संपादित करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, वहीं शुक्रवार को कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने परीक्षाओं को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी व विश्वसनीय तरीके से संपादित करवाना,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा गंभीर और अतिरिक्त सतर्कता के साथ कड़ी व्यवस्था कर समस्त इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं.


 अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले


जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित कर इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए.जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले.


कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी.


सिस्टम में भरोसा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में जारी एस ओ पी की अनुपालना में किसी भी स्तर पर कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी अपनी जिम्मेदारी समझें.


55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है


जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा सहायक आचार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) 7 जनवरी को आयोजित होगी. जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी पंजीकृत है. 55 परीक्षा केंद्रों में से 24 राजकीय तथा 31 अराजकीय केंद्र है. राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी.


ये भी पढ़ें- IAS RAS Transfer in Rajasthan: भजनलाल सरकार में पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट