SP ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, अपराधों पर प्रभावी रोक लगाने के दिए निर्देश
चूरू के पुलिस लाइन में अपराध शाखा की बैठक में एसपी नारायण टोगस ने पुलिस अधिकारियों को अपराध के ग्राफ को कम करने के निर्देश दिए.
Churu: चूरू के पुलिस लाइन में अपराध शाखा की बैठक में एसपी नारायण टोगस ने पुलिस अधिकारियों को अपराध के ग्राफ को कम करने के निर्देश दिए. एसपी नारायण टोगस ने कहा कि जिले में अपराध की गतिविधियों को कम करने के लिए पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने निरंतर रूप से अपने नजर गड़ाए रखी है, जिससे अपराध को कम किया जा सके.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर के बाद अब निगम हेरिटेज में भी संग्राम
जिले में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच हाइवे पर की जा रही है. शहर में आपणी सखी की टीम और जुलु टीम ने भी मनचलों व बिना हेलमेट पर भी नजर रखती है ताकि कोई भी गलत कार्य करने से पहले सोचेगा. जिले में सटेबाज, शराब तस्करों और जुआ सट्टा आदि कानून विरोधी गतिविधियों पर भी अंकुश लगा रखा है. इस अवसर पर एएसपी योगेंद्र फौजदार, सिटी सीओ ममता सारस्वत, डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा सहित जिले के समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
Reporter-Gopal Kanwar