चोर मस्त पुलिस पस्त, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे के धर में चोरों की सेंधमारी
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे के घर पर चोरों के सेंधमारी सामने आई है, जहां उदयपुर घूमने गए परिवार के पीछे से चोरों ने हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
Bikaner: प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे के घर पर चोरों के सेंधमारी सामने आई है. जहां उदयपुर घूमने गए परिवार के पीछे से चोरों ने हाथ साफ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां, शिक्षा मंत्री के भतीजे के मुताबिक गोल्ड ओर नकदी चोर ले उड़े. वहीं इस वारदात के साथ पुलिस के दावों की पोल खुल गई है जहा शहर के अंदरूनी हिस्से में ये वारदात हुई है जो की संकरी गलियों के बीच है.
यह भी पढ़ें- खुद मुख्यमंत्री ने सीएचसी का किया था शुभारंभ, सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने किया दौरा...लेकिन फिर भी पानी की समस्या
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का ये पुश्तैनी मकान है जहां बीडी कल्ला के भतीजे नरेंद्र कल्ला अपने परिवार के साथ रहते हैं. वही घटना के ठीक बाद एसपी , ASP ओर CO सहित पुलिस के जाँच टीमें मोके पर पहुंचे. वहीं जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस के रात्रि गश्त की भी पोल खुल गई है.
Reporter: Raunak Vyas