Khajuvala: डिग्गी में डूबने से तीन की मौत, इलाके में हड़कंप
थानाधिकारी महेश कुमार शीला ने बताया पूगल से करीब 50 किलोमीटर दूर भानीपुरा में डिग्गी में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई.
Khajuvala: पूगल थाना क्षेत्र के भानीपुरा गांव में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक युवक और दो किशोरों की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पूगल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए.
यह भी पढे़ं- गांवों में बने पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन
थानाधिकारी महेश कुमार शीला ने बताया पूगल से करीब 50 किलोमीटर दूर भानीपुरा में डिग्गी में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई. मृतकों की उम्र महज 10 साल, 16 साल और 18 साल है. पुलिस ने बताया कि भानीपुरा गांव में बनी एक डिग्गी के पास तीन लड़के बकरी चरा रहे थे. इसमें 18 वर्षीय कालू सिंह और 16 वर्षीय रामसिंह चचेरे भाई थे, जबकि 10 वर्षीय उपेंद्र सिंह इन दोनों का भांजा था और गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आया हुआ था.
तेज गर्मी होने की वजह से तीनों में कपड़े उतार कर डिग्गी में नहाने लग गए. उसी दौरान एक डिग्गी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा और तीसरा भी डिग्गी में उतरा इस दौरान तीनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद खाजूवाला डीवाईएसपी अंजुम कायल पूगल थाना पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
गर्मियों की छुट्टी में आया हुआ था ननिहाल
नाल थाना क्षेत्र के कावनी गांव में रहने वाले उपेन्द्र सिंह अपने नाना पेमू सिंह के घर गर्मी की छुट्टियों में आया हुआ था. उसी दौरान उनके नाना के भाई नरपत सिंह के बेटे कालू सिंह और राजूसिंह के बेटे रामसिंह के साथ वो बकरियां लेकर चराने चला गया. तीनों ही कपड़े खोलकर नहाने के लिए उतरे थे और एक दूसरे की जान बचाने के चक्कर में तीनों की डूबने से मौत हो गई.
Reporter: Tribhuvan Ranga