Nokha: नोखा कस्बे में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा तक सुधार नहीं किया तो मजबूरन आमरण अनशन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी के चलते अत्यधिक विद्युत कटौती को लेकर आमजन त्रस्त हैं. इसी समस्या को लेकर आमजन में आक्रोश व्याप्त है. इसी मामले को लेकर आज नोखा के प्रथम नागरिक पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में कस्बे के पेट्रोल पंप से सैकड़ों ग्रामीणों के साथ रैली के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी स्वाति गुप्ता को ज्ञापन देते हुए वस्तु स्थिति के बारे में अवगत करवाया.


चेयरमैन ने एसडीएम के समक्ष कहा कि 3 अगस्त तक व्यवस्था सुधर जाएगी तब तो ठीक नहीं तो 4 अगस्त से आमरण अनशन पर पार्षदों सहित बैठने की चेतावनी दी. चेयरमैन के समक्ष मीडिया ने सवाल किया राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और आप कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जवाब में चेयरमैन ने कहा मैं पहले नोखा की जनता का सेवक हूं मैं जनता की वाजिब मांगों पर पहले जनता के साथ हूं. जनता का दुख दर्द पहले मेरा दुख दर्द है. जनता की समस्या को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.


Reporter- Tribhuvan Ranga


ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें