Rajasthan Tourism Budget 2023:  राजस्थान में बजट 2023 को लेकर राज्य का हर नागरिक अच्छी उम्मीद लगाए हुए था. जिसे सीएम गहलोत ने निराश नहीं होने दिया. राज्य के पर्यटन स्थलों को भी सीएम ने अपने बजट में जगह दी है. जिससे राज्य की इकनॉमी में अपना योगदान दे रहा पर्यटन स्थल विश्व पटल पर और भी मजबूती के साथ अपने आप को स्थापित कर सके.  क्योंकि अगर सीएम गहलतो के पिछले टूरिज्म बजट की बात की जाए तो  पिछले बजट में सीएम की तरफ से पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने का ऐलान किया गया था. इसके साथ ही टूरिज्म सेक्टर को टैक्स में भी राहत दी गई थी. वहीं सांभर लेक प्रोजेक्ट की भी घोषणा हुई थी. जिसके साथ ही  इस बार के बजट पर भी सीएम ने पर्यटन उघोग पर नजर रखते हुए इस एरिया में भी सौगतों का पिटारा खोल दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीर्थ यात्रा योजना
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत  इस साल तक 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. अभी भी एक लाख प्रार्थना पत्र पेंडिंग,इन्हे भी यात्रा करवाई जाएगी. अयोध्या, उत्तरप्रदेश, सम्मेदशिखर सहित अन्य तीर्थस्थलों को जोड़ा जाएगा. जिससे टूरिज्म को आगे बढ़ावा मिले.


 राशि में बदलाव
 पर्यटन विकास बोर्ड की राशि को1 हजार 500 करोड़ से बढ़ाकर 1500 करोड़ किया. माउंट आबू और उदयपुर सहित पांच जगह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे जिससे गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 


लिटरेचर फेस्टिवल का होगा आयोजन
बड़े स्तर पर  लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किए जाएंगे. जिससे  अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों और कला प्रेमियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही कन्हैयालाल सेठिया कोमल कोठारी सीताराम, विजयदान देथा के नाम से साहित्य पुरस्कार शुरू  किए जाएंगा. 


कलाकारों को मिलेगा बढ़ावा
इसको साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का जयपुर कला संगम आयोजित किया जाएगा। लोक कलाकारों को संबल देने के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा. जिससे वह अपनी कला को जीवित रख सकें.