Laxmangarh will get district hospital in rajasthan budget:  राजस्थान के 2023-24 के पेश बजट में मुख्यमंत्री द्वारा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में जिला चिकित्सालय की घोषणा के बाद  चिकित्सको, नर्सिंग कर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सामने आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही लक्ष्मणगढ़ विधायक व पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्मणगढ़ चिकित्सालय के सामने राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल महला के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्साकों व नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री द्वारा 2023-24 के बजट में लक्ष्मणगढ उपजिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमौन्नत करने पर जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस मौके पर लक्ष्मणगढ उपजिला अस्पताल प्रभारी के डॉ अटल भास्कर ने पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा व मुख्ममंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि


उपजिला चिकित्सालय क्रमोन्नत होने पर रोगियो के लिए सुविधाओं में काफी इजाफा होगा. वर्तमान में 28 चिकित्सकों के पद है वह भी बढ़कर लगभग 40 के करीब हो जाएंगे. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल महला ने कहां कि लक्ष्मणगढ़ की जनता को सुविधा के लिए पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्रोमा सेंटर व उपजिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर बड़ी सौगात दी है. लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल होने से जनता को काफी फायदा मिलेगा. रोगियों को सीकर या जयपुर की वजह लक्ष्मणगढ़ में सुविधा मिल सकेगी.


ये रहें मौजूद


इस मौके पर उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ अटल भास्कर, डॉ विमल भूरिया, डॉ सतपाल ढाका, डॉ अमित जाखड़, डॉ रेणुका चौधरी, नर्सिंग स्टाफ रामेश्वर थालौर, रामकरण ख्यालिया, परमेश्वर बेनीवाल, मोहनलाल खींची, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रामलाल महला, महेंद्र फगेडिया, मदनलाल, मुकेश, मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र, अशोक, अमिता, राकेश, फार्मेसिस्ट सरिता, कृष्णा, सुलोचना, सुशीला, मंजू, इमरता, सांवरमल, कमला व कमल पारीक सहित अन्य स्टॉफ मौजूद था.