लाठीचार्ज के बाद, 12 घंटे बाद खोला जा सका NH52, पूर्व MLA गिरफ्तार, अवैध चैक पोस्ट हटाने को लेकर था जाम
पुलिस ने हाईवे खाली कराने में हल्का बल प्रयोग भी किया. जिसमें कुछ लोगों को चोट भीआई है. आपको बता दें प्रदर्शनकारियों ने सोमवार दोपहर 3 बजे से हाईवे को जाम कर रखा था
Hindoli : कोटा उत्तर से पूर्व विधायक पहलाद गुंजल, रॉयल्टी नाके को हटाने के लिए आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान हाईवे को जामकर दिया गया था. रोड जाम को पुलिस ने 12 घंटे के बाद खाली करवा दिया. सुबह 4 बजे के बाद पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सभी को हिरासत में लिया गया और हाईवे से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया.
पुलिस ने हाईवे खाली कराने में हल्का बल प्रयोग भी किया. जिसमें कुछ लोगों को चोट भीआई है. आपको बता दें प्रदर्शनकारियों ने सोमवार दोपहर 3 बजे से हाईवे को जाम कर रखा था. जिससे पूरे प्रदेश के आने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी. पुलिस प्रशासन ने कई दौर की वार्ता करने के बाद हाईवे खाली करवाया.
इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता और एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी समेत अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित सभी को हिरासत में लेकर हाईवे को खाली करा लिया है. इधर प्रहलाद गुंजल और रुपेश शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज का आरोप पुलिस पर लगाया है, और कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात कही है. मामले के लेकर हिण्डोली थाना पुलिस जांच कर रही है.
रिपोर्टर- दीपक व्यास
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें