Keshoraipatan winner list: केशोरायपाटन से कांग्रेस के चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा ने 17087 वोटो से जीत दर्ज की
Keshoraipatan Chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Keshoraipatan Chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
कांग्रेस का विश्वास
केशोरायपाटन में कांग्रेस ने चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा पर विश्वास जताया. जिस पर वह खड़े उतरे. चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा ने 101541 वोट हासिल कर वीजय हासिल किया. तो वहीं बीजेपी ने प्रेमी बैरवा पर दाव खेला था लेकिन चंद्रकांता मेघवाल वहां खरी नहीं उरी.चंद्रकांता मेघवाल ने 84454 वोट हासिल किया.
किसको कितने वोट
केशोरायपाटन में कांग्रेस के चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा ने बीजेपी के चंद्रकांता मेघवाल को 17087 वोटो से मात दी. तीसरे स्थानराकेश बोयत जो एक निर्दल प्रत्याशी थे.राकेश बोयत को 11733 वोट हालिस किए.
वोटर्स का भरोसा
केशोरायपाटन में की जनता ने कांग्रेस के चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा पर अपना विश्वास दिखाते हुए 17087 वोटो से विजय दिलाया. 2023 में केशोरायपाटन में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें से 101541 वोट कांग्रेस के चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा को मिला.