Bundi: केशोरायपाटन पुलिस ने मेहराना में एसबीआई बैंक शाखा में ताले तोड़कर चोरी के प्रयास के मामले का 24 घण्टे में खुलासा कर मामले में कोटा शहर के 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कोटा रेल्वे कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी अक्षय वाल्मिकी भी शामिल है.आरोपियो से पूछताछ में ओर भी वारदातो का खुलासा होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केशोरायपाटन पुलिस पुलिस ने किया खुलासा


पुलिस वृताधिकारी राजेश टेलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया की 13 जुलाई को बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार मीणा ने रिपोर्ट दी कि 12 जुलाई को देर रात्री में चोरी की वारदात हुई है. जिसमे चोरो द्वारा शाखा के मैनगेट को तोडकर अन्दर शाखा के शटर को तोड़कर शाखा के भीतर प्रवेश किया एवं शाखा के कैमरो को क्षतिग्रस्त करते हुये शाखा की केस तिजोरी को तोडने का प्रयास किया एवं उसे क्षति चाई.


बैंक के सामान को पहुंचाया नुकसान


शाखा के अन्दर रखे अन्य सामानों को उलट पुलट कर नुकसान पहुचाया. और शाखा मे रखे FOS के टेबलेट को चोरी कर लिया .इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक शाखा में लगें सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियो की तलाश शुरू की.पुलिस ने तीन पुलिस टीमो का घटन अपराधियों की तलाश में टीमो को रवाना किया.


हिस्ट्रीशीटर था बैंक में चोरी के प्रयास का आरोपी


पुलिस ने मामले में किशन भील निवासी रामदास नगर सोगरिया रोड कोटा सिटी , साहिल बैरवा,निवासी रामदास नगर
कालातालाब रोड कोटा, सुरेश उर्फ रोक्सी खंगार राजपूत लक्ष्मी बिहार कोटा, अक्षय वाल्मिकी निवासी तुलापुरा कोटा,सूरज मेघवाल निवासी कालातालाब कोटा सिटी ओर गणेश नायक निवासी कालातालाब रोड कोटा को गिरफ्तार किया है. आरोपी अक्षय वाल्मिकी रेल्वे कोलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें...


Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा, पोल खुली तो स्टेज पर ही पीटा