बूंदी:  बूंदी ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा रविवार को सहायक वनपाल भैरूलाल गुर्जर को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ए.सी.बी. की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि वन विभाग द्वारा करवाये जा रहे दीवार निर्माण को परिवादी की जमीन में नहीं बनवाने की एवज में भैरूलाल गुर्जर सहायक वनपाल, नाका दलेलपुरा, रेंज रामगढ़, कार्यालय रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी द्वारा 1 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.


शिकायत का किया गया सत्यापन


जिस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस कल्याण मल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी बूंदी इकाई के उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचंद मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.आज एसीबी बून्दी पुलिस निरीक्षक हरीश भारती एवं उनकी टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुये भैरूलाल गुर्जर पुत्र हरदेव निवासी लंका गेट, वैद्यनाथपाड़ा, बूंदी शहर हाल सहायक वनपाल, नाका दलेलपुरा रेंज रामगढ़ कार्यालय रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.


आरोपी से पूछताछ जारी


गौरतलब है कि आरोपी सहायक वनपाल द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे. एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.


ये भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2023 OUT: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, कोटा से टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स ने बनाई जगह


ये भी पढ़ें- प्यार-शादी और मौत की दास्तां: शादी के लिए राजी नहीं थे परिवार, दोनों थे परेशान, फिर उठाया ये खौफनाक कदम


ये भी पढ़ें-राजसमंद: बारिश के चलते नदी और नाले उफान पर,भाजपा नेताओं ने गोमती नदी को ओढ़ाई चुनड़ी