Bundi: अरावली की पहाड़ियों में बसा बूंदी जिला अपनी पहचान रखता है, जिला प्रशासन व वन विभाग की पहल पर इस हरियाली की गोद में पहाड़ों  व वन क्षेत्र में हरियाली बढ़ाएगा, जिले में 8 लाख पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी को दिशा निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 हरियाली बढ़ाने को लेकर पहल


जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पेड़ योजना के तहत वन क्षेत्रों से बाहर हरियाली बढ़ाने के बारे में पहल शुरू की है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले समय में वन क्षेत्र के बाहर एक अभियान चलाकर  8 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएं.


जिला कलेक्टर ने कहा की  वन विभाग के सहयोग से  मनरेगा योजना तथा शहरी रोजगार गारंटी योजना में पौधे लगवाने के लिए उपलब्ध कराए जाएं. इसके अलावा ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पौधे उपलब्ध कराए जाने के लिए रोड मैप बनाया जावे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग,खनन विभाग, द्वारा भी स्कूलों में बच्चों को पौधे उपलब्ध करवाकर लगवाए जाए. 


यहा लगाए जायेंगे पौधे


2 लाख पौधे गोचर, ओरण व चारागाह, एक लाख पौधे विभिन्न शहरी क्षेत्रों में, 4 लाख जनसाधारण को अपने घरों व खेतों में, 50 हजार राजकीय विभागों में लगाने के लिए वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. वन विभाग की 8 नर्सरियों, चतरगंज, भवानीपुरा, बूंदी की गायत्री नगर, मांगली, केशवरायपाटन, नैनवां, बांसी, फुलेता, से उपलब्ध कराए जाएंगे. 


बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस मोहित, उपवन संरक्षक तरूण मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी, नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व के उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक संजीव शर्मा, सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें-राजस्थान के इस खिलाड़ी का वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ सिलेक्शन, T20 में दिखाएगा जलवा


यह भी पढ़ें- दिलफेंक आशिक कहे जाते थे रणवीर सिंह, दीपिका से पहले 4 हसीनाओं संग जुड़ा नाम