Bundi news: लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला आज बूंदी जिले के डाबी दौरे पर रहे हैं जहां बूंदी सेंड स्टोन  माइंस ऑनर विकास समिति  के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम में शरीक हुए और पौधा लगाकर पर्यावरण को संतुलन करने की बात कही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला डाबी गोपाल गोशाला में खनन व्यवसायियों के साथ प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि खनन व्यवसाय एक बड़ा व्यवसाय है जहां भूमि का दोहन कर खनन कार्य किया जाता है लेकिन जब पर्यावरण को संतुलित किए जाने के लिए माइंस ऑनर बड़ी मेहनत करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज पत्थर के इलाके में 16 साल से 15 लाख से अधिक पौधे लगाकर एक बड़ी मिसाल पेश की है आज हर साल की तरह कार्यक्रम आयोजित कर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम में विधायक अशोक डोगरा,प्रधान राजेश रायपुरिया, माइंस ऑनर समिति के अध्यक्ष सूरजमल बंसल सचिन अशोक जैन क्षेत्र के व्यवसाय शिवराज बंजारा शंभू सिंह सोलंकी पूर्व प्रधान मोहन गुर्जर,युवराज राठौर,बंशीलाल सहित दर्जनों खनन व्यवसाई मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि क्षेत्र खनन के मामले में देश में अपनी पहचान रखता है देश के साथ-साथ विदेश में भी यह पत्थर अपनी पहचान बनाए हुए हैं. 


आज यहां खनन व्यवसाय द्वारा लगातार मेहनत करके पत्थर के क्षेत्र में पौधरोपण कर बड़ी मिसाल पेश की जा रही है पर्यावरण को संतुलन करने के प्रयास में कामयाब हो रहे हैं आने वाले समय में खनन में काम करने वाले सभी व्यवसाय अन्य क्षेत्र में भी सेवा देगी उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पत्थर कार्य करने वाले श्रमिको के लिए आओ गांव चले अभियान के तहत घर-घर सर्वे होगा और जो भी बीमार व्यक्ति होगा उसका इलाज देश के सभी अस्पतालों में करवाया जायेगा.


यह भी पढ़े-  कबाड़ी गज्जू का खेल खत्म, जयपुर पुलिस ने दबोचा, 60 ट्रकों को कर चुका है गोल