Bundi: सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी,व्यापारियों ने गुस्से में की दुकानें बंद
व्यापारियों ने कहा कि छोटे दुकानदार होने से क्षेत्र में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते जबकि इसी सड़क मार्ग से सैकड़ों देसी विदेशी पर्यटक गुजरते हैं.
Bundi: बूंदी शहर के मुख्य मार्ग सदर बाजार में पिछले 1 साल से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. जिसमें ना डामर बचा है ना ही सड़क का नामो निशान. करीब 1 किलोमीटर से कम लंबाई के इस सड़क मार्ग को देखते हुए ऐसा लगता है कि यहां पर कभी कोई सड़क थी नहीं. इससे व्यापारी लगातार परेशान हैं.
व्यापारियों ने कहा कि छोटे दुकानदार होने से क्षेत्र में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते जबकि इसी सड़क मार्ग से सैकड़ों देसी विदेशी पर्यटक गुजरते हैं. उनको यह सब कुछ हालात नजर आते हैं लेकिन बूंदी के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को यह दिखाई नहीं दे रहा है. 6 घंटे चले चक्का जाम व प्रदर्शन के बाद प्रशासन हरकत में आया और नगर परिषद आयुक्त को मौके पर भेजकर वार्ता करवाई.
सदर बाजार व्यापारियों के साथ भाजपा नेता रुपेश शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ. उसके बाद नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह मौके पर पहुंचे और बदहाल सड़क मार्ग को देखा और वार्ता की. सभी व्यापारियों ने आयुक्त को खरी-खोटी सुनाई. उनका कहना है कि दीपावली का त्योहार आने वाला है और अभी यह हालात बने हुए हैं. इस पर आयुक्त ने कहा कि जितना जल्दी हो सकेगा सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा लेकिन इस बात पर व्यापारी सहमत नहीं है और उन्होंने कहा कि 5 दिन में सड़क का कार्य शुरू नहीं किया तो बूंदी बंद का आह्वान किया जाएगा.
बूंदी सदर बाजार चौमुखा बाजार में सभी व्यापारी अपना कारोबार करते हैं इनमें प्रमुख रूप से ज्वैलरी के व्यापारी हैं. यह सड़क मार्ग पर्यटन का मुख्य मार्ग है. यहां देसी और विदेशी पर्यटक का आना जाना लगा रहता है. इस सड़क की बदहाली को देखते हुए व्यापारी पिछले 1 साल से परेशान हैं. उन्हें व्यापार की जहां समस्या है इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य की भी समस्याएं धूल मिट्टी उड़ने से हो रही है.
Reporter-Sandeep Vyas
यह भी पढ़ेंः