उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बूंदी के डाबी व कापरेन कस्बे रहें बंद
बंद के दौरान व्यापारियों ने कस्बे में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बंद के दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए और उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की सरकार से मांग की.
Bundi: बूंदी में भी उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में बंद का असर देखने को मिला. जिले का डाबी व कापरेन कस्बा आज बंद रहा, सभी व्यापारियों ने और सर्व समाज ने बंद का समर्थन किया. बंद के दौरान जगह जगह पर पुलिस जाब्ता भी मुस्तैद रहा. बंद के दौरान व्यापारियों ने कस्बे में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बंद के दौरान कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए और उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की सरकार से मांग की.
डाबी में मनोज साखीवाल सत्यनारायण सोलंकी,रमेश शर्मा, रिंकू, फोथसिंह ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर थाना प्रभारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के बाद से लोगों में आरोपियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है, उनका कहना है कि भारत देश में किसी कानून में नहीं लिखा हुआ की इस तरह की बर्बरता की जाये, उनकी मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए.
यह भी पढ़ेंः Udaipur Murder Case: तालिबानी हॉरर वीडियो देखने का था क्रेज, आईएसआईएस था आइडल
जिले में आज दो कस्बे जहां बंद रहें वहीं बूंदी शहर में भी बंद की तैयारियां की जा रही हैं, सोमवार को सम्भवतः बूंदी जिला बंद हो सकता है. सर्व समाज की ओर से बातचीत जारी है और सोमवार को लगभग बंद का आह्वान किया जा सकता है, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है हालांकि अभी पूर्ण बंद की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Reporter - Sandeep Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें