CEO ने की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग योजनाओं की समीक्षा, कार्यों में तेजी के दिए निर्देश
जिला बून्दी कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक की.
Bundi: जिला बून्दी कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने श्रम रोजगार उपलब्ध करवाने , किसी भी पंचायत में चैक से भुगतान नहीं हो, अमृत सरोवर अभियान के कार्य 2 दिवस में प्रारंभ करवाने के दिशा निर्देश दिए. ये समीक्षा प्रतिहार ने विभिन्न योजनाओं की पॉवर पोईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से की. तथा कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघिन टी 93 ने तीन शावकों को दिया जन्म
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों की 90 दिन में श्रम मस्टररोल जारी की जाए. आवास सॉफ्ट पूर्णता को नरेगा में भी दर्ज करवाया जाए. जिस टीम के जरिए आवास को जिओ टेग की जा रहा है, उनके कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा अनियमितता नहीं हो. इसके लिए विकास अधिकारी जांच करे. आवास लाभ प्राप्त कर चुके प्रत्येक लाभार्थी के शौचालय निर्माण सुनिश्चित किया जाए. प्रत्येक तकनीकी कार्मिक सप्ताह में सोम, मंगल और बुधवार को फील्ड का दौरा कर कार्यो की गहनता से तकनीकी एवं लेखा - जांच करे. वर्षा प्रारंभ के साथ ही पौधारोपण के लिए गड्डों का निर्माण एवं नियमानुसार पौध खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत स्वीकृत पंचायत भवन निर्माण में तेजी लाई जाए.
पंचायत समिति मुख्यालय पर केम्प आयोजित कर ग्राम पंचायतों के रिकॉर्ड की गहनता से जांच कीजाए. जिस मद के लिए राशि जारी कीजाए उसी में व्यय सुनिश्चित कियाजाए. स्वच्छ भारत अभियान- ग्रामीण के तहत आरआरसी के लिए जहां भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई वहां गड्डो का निर्माण प्रारंभ करवाये. उन्होंने आईएचएचएल, कम्यूनिटी सेनेटरी कॉम्पलेक्स, सीएससी, ऑडीएफ प्लस योजनाओं की भी समीक्षा की.
अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चंद मीणा ने निर्देश दिए कि माह के प्रथम गुरूवार ग्राम पंचायत तथा द्वित्तीय गुरूवार पंचायत समिति मुख्यालय पर जनसुनवाई कीजाए. परिवादियों की पूर्ण समस्या सुनकर नियमानुसार तत्काल समाधान की कार्यवाही कीजाए. उन्होंनें यह भी निर्देश दिए कि किसी भी पंचायत में विभागीय निर्देशों के विपरीत चैक से राशि का भुगतान करते हुए पाये जाने पर शख्त कार्यवाही कीजाएगी.
इस दौरान नरेगा एक्सईएन प्रियव्रत सिंह, इजिनियरिंग एक्सईएन जितेन्द्र कुमार न्याती, परि. अधि. लेखा रामनारायण मीणा, नरेगा लेखाधिकारी शशि कुमार शर्मा, आंतरिक अंकेक्षण लेखाधिकारी चन्द्र प्रकाश, नैनवां के विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, के0 पाटन के बृजमोहन गुप्ता, बूंदी की श्रीमती जगजीवन सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.
Reporter: Sandeep Vyas
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें