राजस्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन पहुंचे बूंदी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक
Bundi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन ने बूंदी सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली उसके बाद सभी से वन टू वन अकेले में बात की.
Bundi: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजस्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन के बूंदी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह साफा पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया, स्वागत के बाद जब सर्किट हाउस पहुंचे तो वहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और वन टू वन संवाद किया ,काजी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहले कई बार आ चुका हूं आज भाजपा कार्यकर्ता अपनी झूठी वाहवाही को लूट रहा है.
चुपचाप बैठा हुआ
हमारा कार्यकर्ता अंदरूनी लड़ाई को उजागर करते हुए चुपचाप बैठा हुआ है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब कार्यकर्ता राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं के मुंह पर तमाचा मारे जिन्हें सरकार गरीब तबके को दे रही है आज देश में झूठी वाहवाही से शासन चलाया जा रहा है प्रदेश सरकार की योजनाओं से आमजन बेहद खुश हैं.
कार्यकर्ता जीजान से जुट जाए
सरकार दोबारा प्रदेश में आएगी उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ता जीजान से जुट जाए और जो भी शिकायत हो उसे मुझे अकेले में बताएं इस पर उन्होंने सभी से बंद कमरे संवाद किया. सह प्रभारी काजी के साथ प्रदेश सचिव देशराज मीणा जिला प्रभारी प्रतिष्ठा यादव सहित पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा सभापति मधु नुवाल, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, भरत , बीज निगम के निदेशक चमेश शर्मा, संदीप पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के ये सगे भाई-बहन एक साथ बने IAS और IPS ऑफिसर