Coffee With Collector: बूंदी जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने आज जिले से 25 छात्र छात्राओं को कॉफी विद कलेक्टर के लिए आमंत्रित किया. कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कॉफी विद में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं से रूबरू हुए. कलेक्टर ने उनकी कामयाबी जो मेहनत के दम पर हासिल किया उसको साझा किया. उन्होंने कहा कि सफलता कहीं भी प्राप्त की जा सकती है लेकिन आप सब में लगन होना जरूरी है.


90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं से  हुए रूबरू 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से संवाद करते हुए कहा कि आप जैसे अफसर आईएएस आईपीएस जैसे पदों पर कितनी मेहनत करके कैसे सफलता हाथ लगती है इन सब के बारे में उन्होंने चर्चा की.



बूंदी जिला कलेक्टर उन सभी छात्र छात्राओं को कॉफी विद कलेक्टर के लिए आमंत्रित किया इनके 90% से अधिक अंक 12वीं कक्षा में कल  रिजल्ट के दौरान आए थे. उनके परिवार जनों के साथ जब बच्चे जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचे तो उन सब बच्चों से उन्होंने संवाद किया और उसकी कामयाबी के टिप्स जाने. बच्चों ने भी जिला कलेक्टर से अच्छे अधिकारी बनने की सफलता पूछी और उसकी उनके नक्शे कदम पर चलने की बात कही.


ये भी पढ़ें- RPSC EO RO Recruitment को लेकर आरपीएससी और UDH सचिव को नोटिस जारी, हाईकोर्ट ने जानें क्या कहा


सफलता के पीछे की कहानी के साथ दिए मूलमंत्र


जिला कलेक्टर से संवाद के दौरान बच्चों की खुशी इतनी थी कि वह एक के बाद एक सवाल जिला कलेक्टर से कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सफलता के पीछे क्या कहानी रही और कैसे आप अधिकारी बने. इस पर कलेक्टर ने कहा कड़ी मेहनत और पढ़ाई इंसान की लगन कामयाबी तक पहुंचा देती है. आप ईश्वर को भी धन्यवाद करे, लेकिन पढ़ाई समय पर पूरी करें. पढ़ाई के साथ-साथ एक मध्यम वर्गीय परिवार होने के नाते कोई भी जॉब का कंपटीशन देने में पीछे नहीं हटे.