Bundi News:  पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आमली में राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. तत्पश्चात वहां सरकार की योजनाओं के लाभार्थियो को गारंटी कार्ड वितरण किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महंगाई से राहत पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई राहत योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर जरूरतमंद व महंगाई की मार झेल रहे गरीब व्यक्ति आमजन व महिलाएं गदगद हुई और हंसते मुस्कुराते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया.


ये भी पढ़ें- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- आने वाले चुनाव में भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा

राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर एवं नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड स्तर पर 24 अप्रैल से 30 जून तक राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकार द्वारा 10 योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत व छूट प्रदान की जा रही है, ताकि आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हो सके, कोई भी पात्र व्यक्ति राहत योजनाओं से वंचित न रहे.


बैकग्राउंड। इस दौरान भरत शर्मा के साथ युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव एडवोकेट पंकज रॉयल बूंदी, कांग्रेस नेता भारत यात्री पंडित दीपक शर्मा, जिला कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक सत्यनारायण सैनी, मनीष तिवारी, दीपक पंचोली, गणेश दाधीच, राजू गुर्जर आदि साथ रहे।