Keshoraipatan: झडली मोड़ पर मेगा हाईवे पर सफेदे का पेड़ गिरने से लगा जाम
गनीमत रही पेड़ गिरने के समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि विशाल पेड़ गिरने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया.
Keshoraipatan: केशोरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र से होकर गुजर रहे कोटा लालसोट मेगा हाईवे किनारे लगे यूकेलिप्टस सफेदे के पेड़ कई स्थानों पर हादसों को न्योता दे रहे है. तेज हवा में ये पेड़ गिर रहे हैं. कापरेन इलाके में बाझडली मोड़ पर अचानक एक विशाल सफेदे का पेड़ अचानक मेगा हाईवे पर गिर गया.
हालांकि गनीमत रही उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि विशाल पेड़ गिरने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया और मेगा हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं.
हाईवे से गुजरती एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई. जिसे लोगों ने सफेदे के पेड़ को थोड़ा ऊपर कर निकाला. करीब 1 घण्टे से अधिक समय से मेगा हाईवे पर यातायात बाधित रहा.
Reporter-Sandeep Vyas
ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें