Bundi: राजस्थान के बूंदी एसीबी टीम प्रभारी ज्ञान चंद मीणा को परिवादी ने 2 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. उसके बाद सत्यापन होने पर एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आज कार्रवाई की और तहसील रोड़ से रिश्वत की राशि लेकर बाईक से भागते हुए पटवारी छोटू लाल रिटायर्ड फौजी को गिरफ्तार कर लिया. पटवारी छोटू लाल के पास बूंदी तहसील के दोलाडा वह हट्टीपुरा पटवार हल्के का चार्ज है पटवारी छोटू लाल ने  बिबनवा रोड के पास 1 बीघा भूमि खरीद के नामांतरण खोलने की एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कोई व्यक्ति नहीं रहेगा पट्टों से वंचित, अधिकारियों को मिला निर्देश


इस पर सत्यापन के बाद आज 20 हजार रुपए की रिश्वत पटवारी छोटू लाल ने लिए, लेकिन जैसे ही एसीबी की भनक उसे पड़ी तो वह ऑफिस से बाइक लेकर भाग गया. जैसे ही वह बाइक से भागा तो एसीबी के जवान उसके पीछे लग गए और देवपुरा बाजार में होते हुए आनंदी होटल के पास जा पहुंचे. जहां, उसे धर दबोचा इस दौरान जिसने भी देखा वह इस कार्रवाई को देख दंग रह गया. बाद में जब पता लगा कि रिश्वत के मामले में पटवारी को गिरफ्तार किया है तो सभी ने राहत की सांस ली.


बूंदी जिला प्रभारी एसीबी  एएसपी ज्ञान चंद मीणा लगातार रिश्वत की राशि लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई ने कभी पीछे नहीं हटते आज जिस तरह से पटवारी को गिरफ्तार किया. वह तारीफे काबिल है पटवारी बाइक से फरार हो रहा था. इसी दौरान दो एसीबी के जवान पीछे लगे वह चिल्लाते हुए इसके पीछे चल रहे थे. 


साथ ही वहीं आगे एएसपी ज्ञान चंद मीणा कार से इसका पीछा कर रहे थे सभी ने मिलकर इसे 1 किलोमीटर पीछा कर  धर दबोचा पटवारी छोटू लाल बाइक से इतना तेज निकला कि देवपुरा के बाजार वाले हक्के बक्के रह गए, लेकिन एसीबी की टीम ने इसे पकड़ गिरफ्तार कर लिया.


Reporter: Sandeep Vyas